सीतामढ़ी, मई 11 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल शिविर आयोजित हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट को राइफल अभ्यास कराया गया। अभ्यास शिविर में देश भक्ति से ओत प्रोत कैडेट के जवानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान भारत माता व भारतीय सैनिकों के गौरवगाथा की जयजयकारा से महाविद्यालय परिसर गुंजायमान रहा। महाविद्यालय एनसीसी कैडेट कोर के सीटीओ. प्रो. मो. सनाउल्लाह नें बताया कि आज का यह प्रशिक्षण बिहार एनसीसी बटालियन टू के आह्वान पर किया गया है। इसमें आम नागरिकों को राहत एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए कैडेट्स को प्रशिक्षित किया गया है। आयुष कुमार, ओवैस खान, मनीषा कुमारी ने देश सेवा के संकल्प को दोहराया। मह...