बेगुसराय, नवम्बर 7 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बिहार 9 बटालियन एनसीसी बरौनी की ओर से जारी संयुक्‍त वार्षिक प्रशिक्षण का निरीक्षण एनसीसी ग्रुप मुख्‍यालय भागलपुर के डिप्‍टी कमांडर कर्नल अजय कोहली ने किया। इस दौरान कैडेट्स को ड्रिल, हथियार चलाने, निशानेबाजी और बाधा दौड़ जैसे शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ मानचित्र पढ़ना और आपदा प्रबंधन जैसे प्रशिक्षण कार्य के बारे में जानकारी ली। डिप्‍टी कमांडर ने कैडेट्स को समाज और राष्‍ट्र के प्रति जिम्‍मेदारी निभाने की सीख दी। कर्नल अजय कोहली ने कैम्‍प में मौजूद सभी एएनओ, पीआई स्‍टाफ एवं जीसीआई से संवाद किया। उन्हें अपने लक्ष्‍य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी। मौके पर कमांडिग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार, सूबेदार चित्रा बहादुर थापा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...