बागेश्वर, मई 26 -- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा के एनसीसी कैडेट ने तंबाकू निषेध रैली निकाली। उन्होंने लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। प्रधानाचार्य एएस तोपाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कैंसर, हृदय रोग, श्वसन संबंधित समस्याओं तथा अन्य जानलेवा बीमारियों से संबंधित आंकड़ों, तथ्यों को प्रस्तुत किया। कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल लोगों को तंबाकू के उपयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में शिक्षित करना है, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण में योगदान करने के लिए भी प्रेरित करना है। ले. शंकर रौतेला ने कहा कि नशा चिंता का कारण बना हुआ है। ऐसे में कैडेट की जिम्मेदारी बढ़ गई है। वह स्वयं नशे से दूर रहकर युवाओं को प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...