बेगुसराय, सितम्बर 15 -- तेघड़ा। थल सेना कैंप में आरबीएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट मनीष कुमार को दूसरा स्थान मिला। मनीष कुमार मंसूरचक प्रखंड के दशरथपुर निवासी श्रवण पासवान के पुत्र हैं। 9 बिहार बटालियन के बिहार झारखंड ग्रुप में मनीष शामिल था। गौरतलब है कि अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर का आयोजन दिल्ली में किया गया था। 11 सितंबर तक चले इस शिविर में देश भर के लगभग 1500 कैडेटों ने भाग लिया। मनीष की सफलता पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गाजी सलाउद्दीन ने कहा कि यह कॉलेज और जिले के लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...