रुद्रपुर, जनवरी 25 -- पंतनगर। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय, नई दिल्ली में 23 जनवरी को आयोजित रक्षा मंत्री पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र समारोह में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैडेटों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। रतनपुर, खटीमा निवासी फ्लाइट कैडेट प्रिंस सिंह राणा (1 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, पंतनगर) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं समर्पण के लिए रक्षा मंत्री का प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने सितंबर 2024 में पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर डिवीजन कैडेट के रूप में एनसीसी ज्वाइन की थी। इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एएस जीना एवं एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भ...