नैनीताल, जून 14 -- नैनीताल। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर शनिवार को नैनीताल में 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी और डीएसबी परिसर की ओर से बीडी पांडे अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान कैडेटों और अधिकारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंदर विजय नेगी ने युवाओं से नियमित रक्तदान करने समाज निर्माण में योगदान की अपील की। एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस हर वर्ष 14 जून को नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. कार्ल लैंडस्टीनर की जयंती पर मनाया जाता है। रक्तदान करने वालों में एनसीसी अधिकारी डॉ. रीतेश साह, पैटी ऑफिसर सुधीर थलवाल, कैडेट निष्ठा जोशी, नेहा छिमवाल, ज्योति दानू, बीना बसेरा, संदीप आर्य, समृद्धि साह, हिमांशु, दीपक नाथ और पूर्व कैडेट मानस पाठक रहे। इस मौके पर कार्यकारी अधिका...