बदायूं, जुलाई 30 -- मदर एथीना स्कूल में एनसीसी के प्रथम सत्र के कैडेट्स को रैंक प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें अनमोल मिश्रा, साक्षी यादव,अंशिका सिंह,अभिनव मिश्रा, आरूष शुक्ला, दिव्यांश यादव, अक्षरा, वैभव यादव, शिवम पाल, अर्पण शंखधार, आदिदेव भारद्वाज हैं। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि एनसीसी विद्यार्थी अनुशासित होते हैं।उनमें रैंक जैसे सम्मान को पाकर अच्छी लीडरशिप एवं पद की गरिमा के प्रति गंभीरता की भावना का संचार भीहोता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...