रुडकी, नवम्बर 24 -- 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में क्वांटम विश्वविद्यालय में संचालित शिविर के सातवें दिन सोमवार को कैडेट्स को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल द्वारा साइबर क्राइम से सतर्क रहने की अपील की गई। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। विशेषकर छात्र वर्ग जो पढ़ाई, ऑनलाइन क्लासेस, सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म का अधिक उपयोग करता है, साइबर ठगों का आसान निशाना बन रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कैडेट्स और उनके अभिभावकों से अपील की गई कि अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत तस्वीरें, लोकेशन और निजी जानकारी पब्लिक न करें। साइबर अपराध की आशंका होने पर तुरंत टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत द...