मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। 24 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में सीएटीसी-109 प्रशिक्षण शिविर कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंगूपुरा में आयोजित हो रहा है। यह कैंप कमांडेंट कर्नल अमित गणेश के निर्देशन में हो रहा है। कैंप में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरण उत्सव का आयोजन किया गया। कैप्टन डॉ. राजीव चौहान ने वंदे मातरम गीत के रचयिता और उसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। कैंप में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के साथ ही वंदे मातरम स्मरण उत्सव पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। यहां डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल विवेक शर्मा, कैंप एडजुटेंट कैप्टन डॉ. राजीव चौहान, लेफ्टिनेंट ओमप्रकाश, सूबेदार मेजर प्रदीप भट्ट, थान सिंह, सूबेदार सुनील कुमार एवं नायब सूबेदार सुविंदर, प्रीति आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्त...