सिमडेगा, अगस्त 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा प्राचार्य प्रो देव राज प्रसाद एवं एनसीसी ऑफिसर बबलू कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। मौके पर एनसीसी के छात्रों ने तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश प्रेम और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए जागरूकता फैलाई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, हमारी स्वतंत्रता कायम रहे आदि नारे लगाए गए। इस नारे से वातावरण गुंजायमान रहा। प्राचार्य प्रो प्रसाद ने देश कि शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इनकी कुर्बानियों की वज़ह ही हम आज आजाद हैं। तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। उन्होंने कहा कि इसकी मर्यादा और गरिमा बनाए रखना हम सभी के जीवन का उदेश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...