लखनऊ, दिसम्बर 7 -- 64 यूपी बीएन एनसीसी लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा कपड़ा वितरण किया गया। रविवार को पुराने कपड़े एकत्रित करके ज़रूरतमंद लोगों में वितरित किए गए। कैडेट्स ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 से डालीगंज मलिन बस्ती तक पैदल चलकर जरूरतमंदो को कपड़े वितरित किए। इस वितरण गतिविधि का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उनकी सहायता करना था। इस दौरान दौरान 64 यूपी बीएन एनसीसी,के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार यादव, सुपर सीनियर आशुतोष भार्गव , रत्नाकर रॉय, के साथ अन्य कई पूर्ववर्ती सीनियर शामिल हुए,साथ ही साथ सीनियर अंडर ऑफिसर शशांक दुबे, अंडर ऑफिसर सिमरन पांडे समेत अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...