गोरखपुर, जून 16 -- हरनही। एकाग्रता, तन्मयता और समर्पण लक्ष्य भेदन का आधारभूत सिद्धान्त है। इन सिद्धातों को अंगीकार करके ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। ये बातें कर्नल जयवीर सिंह सेना मेडल ने व्यक्त किए। 45 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से श्रीमती द्रौपदी देवी त्रिपाठी इंटर कॉलेज रूद्रपुर खजनी में फायरिंग रेज पर प्रशिक्षु छात्र सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। कर्नल ने कहा कि अस्त्र शस्त्रों का अध्ययन थल सेना से जुड़े एनसीसी पाठ्यक्रम की प्रमुख विधा है,ये विधा सैन्य जीवन के सफल मार्ग का संकल्प देती है और इसकी अवधारणा असैन्य जीवन को सुव्यवस्थित करती है। इस दौरान एनसीसी विद्यार्थियों को रायफल शूटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उपकमान प्रमुख लेफ्टिनेंट रोहित चतुर्वेदी,सूरज, अनिल कुमार,अमित मसीह सूबेदार आलोक विश्वानाथपुरी ...