बिजनौर, जुलाई 9 -- राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर के सभागार में 30 यूपी बटालियन बिजनौर द्वारा एनसीसी कैडेट्स को ए एवं बी प्रमाण पत्र का वितरण प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार मिश्रा, सूबेदार मेजर जगत सिंह नेगी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल द्वारा किया गया। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार मिश्रा व प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल द्वारा राजा ज्वाला प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि एनसीसी हमें एक अच्छा नागरिक और की क्षमता उत्पन्न करते हैं। इस अवसर पर गयूर आसिफ, सुधांशु वत्स, योगेश कुमार, लेफ्टिनेंट तेजपाल सिंह, भूपेंद्र पाल सिंह, सुभाष बाबू राजपूत, चंद्रहास सिंह, करनवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...