हल्द्वानी, मई 24 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को 1 यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी सबयूनिट के कैडेट्स के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 29 कैडेट्स को 'सी' परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एनसीसी ऑफिसर डॉ. कामिका चौधरी ने बताया कि कैडेट्स ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल अनुशासन और नेतृत्व का पाठ पढ़ाती है, बल्कि युवाओं में देशसेवा का जज्बा भी जगाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...