मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- बरला इंटर कालेज बरला में जूनियर एवं सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन किया गया। भर्ती की प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न हुई। बुधवार को 82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में कमांडिंग आफिसर कर्नल प्रवीण भाल व एडम आफिसर कर्नल नवीन परासर के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा हुई। जिसमें दौड प्रतिस्पर्धा की शुरुआत प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर की। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट शुभम कश्यप एवं थर्ड आफिसर फुरकान त्यागी ने छात्रों को बताया कि सरकार द्वारा सीमावर्ती राज्यों में एनसीसी का विस्तार किया जा रहा है। गर्ल्स कैडेट्स की संख्या भी बढाई जा रही है। एनसीसी कैडेट्स को केंद्रीय एवं राज्य स्तर...