रुडकी, अगस्त 19 -- आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में मंगलवार को 84 उत्तराखण्ड बटालियन के निर्देशानुसार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित खेलो इंडिया-फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज विषय पर आयोजित कार्यक्रम में 100 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने योग, ध्यान और आसन का अभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ योगाचार्य तिलक राम चौहान, उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी और जसवीर पुण्डीर ने किया। मोहन सिंह ने कहा कि योग प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण की रक्षा करने की भावना भी जगाता है। 84 बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने कहा कि योग सम्पूर्ण मानव जाति को स्वस्थ रखने, मन की एकाग्रता को बढ़ाने में सहायक है। योग से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...