बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- एनसीसी कैंप में 123 छात्र हुए शामिल राम लखन सिंह यादव कॉलेज में हुई चयन प्रक्रिया फोटो : एनसीसी राम लखन : बिहारशरीफ राम लखन सिंह यादव कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी कैंप में शामिल छात्र। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राम लखन सिंह यादव कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी कैंप लगा। इसमें 102 छात्र व 21 छात्राएं समेत 123 कैडेट्स शामिल हुए। कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी सहायक प्राध्यापक गोपाल सिंह ने कहा कि शिविर में इन छात्रों का चयन सीना, लंबाई, पुश अप, शीट अप, बीम, दौड़ और लिखित परीक्षा के बाद हुआ। इस अवसर पर लोगों ने कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. अनिल कुमार ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामवतार सिंह, लेखापाल सरयू प्रसाद, प्रो. अभदेश कुमार, प्रो. संगीता सिन्हा, प्...