बेगुसराय, अगस्त 24 -- बरौनी। बरौनी के निपनिया स्थित एनसीसी कैंप में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन यानी रविवार को 17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और एनसीसी की सेवा भावना व सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया। इस शिविर में ब्रह्माकुमारी बेगूसराय व रोटरी क्लब का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने रक्तदाताओं के समन्वय व चिकित्सकीय व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने कैडेट्स की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करुणा का सशक्त प्रतीक है। कैडेट्स ने फिर एक बार समाज सेवा की भावना को साकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...