मेरठ, जून 12 -- कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहे 70 यूपी बटालियन एनसीसी के सीएटीसी कैंप में गुरुवार को कैडेट्स को योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा मेंरठ ग्रुप मुख्यालय की फुटबॉल टीम का चयन भी किया गया। दस दिवसीय शिविर के तीसरे दिन कैडेट्स को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में हवलदार करन सिंह एवं हवलदार हरीश कुमार ने कैडेटस् को चार कंपनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बांटकर 5.56 एमएम इन्सास राईफल के खोलने व जोड़ने के बारे में अभ्यास कराया। अतिथि प्रवक्ता के रूप में ऑनरेरी मेजर आर पी तोमर रहे । मेरठ, मुज्जफरनगर और सहारनपुर से आए एनसीसी कैडेट्स बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच के बाद मेरठ ग्रुप मुख्यालय की फुटबॉल टीम का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...