बेगुसराय, मई 28 -- बेगूसराय। एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय में 9 बिहार बटालियन एनसीसी मुंगेर (सत्र 2025-27) के लिए वर्ग 9 के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। एनसीसी 9 बिहार बटालियन के सूबेदार परविंदर सिंह, हवलदार साधू सिंह की ओर से चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। चयन प्रतियोगिता में कुल 129 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इसमें से 50 छात्र एवं छात्राओं का चयन लंबाई, दौड़, वजन एवं जांचोपरांत किया गया। इस अवसर पर 9 बिहार बटालियन एनसीसी की लेफ्टिनेंट प्रो रोशनी कुमारी, प्रो. कन्हैया कुमार, प्रो. रविश कुमार, प्रो. शीला कुमारी पासवान, प्रो. सुमन कुमारी, डॉ. नीलम पांडेय व अन्य मौजूद थे। सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव प्रो. अशोक कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...