हल्द्वानी, मई 16 -- हल्द्वानी। 78 बटालियन एनसीसी हल्द्वानी में एनसीसी बी प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा सेना मैडल ने बताया कि इस वर्ष 772 एनसीसी कैडेट्स ने दो वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद बी प्रमाण पत्र परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। ये प्रमाण पत्र कैडेट्स को आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्सेज सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ प्रदान करेंगे। कर्नल कुंदन शर्मा ने उत्तीर्ण कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी फारूख खान, सूबेदार मातबर सिंह, प्रशिक्षण इंचार्ज जावेद अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...