गंगापार, अगस्त 17 -- मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने स्काउट बैंड के साथ कदमताल करते हुए ध्वज को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बनाए गए "आजादी के जश्न का सेल्फी प्वाइंट ने बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह भर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेश द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि प्रबंधक जयंती द्विवेदी, लालचंद्र पांडेय और अरुण तिवारी रहे। एनसीसी परेड की शानदार सलामी की अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी डॉ. सतेंद्र ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...