पिथौरागढ़, अक्टूबर 2 -- पिथौरागढ़। नगर में एनसीसी 80वीं बटालियन ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत अभियान चलाया। गुरुवार को कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश सिंह ऐरी के निर्देश पर लक्ष्मण सिंह महर परिसर के कैडेट्स ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कूड़ा एकत्र कर निस्तारण किया। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि बीते 17 सितम्बर से ही कैडेट्स अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ रखने को अभियान चला रहे हैं। बताया कि जाखनी, कासनी, सिल्थाम, चंडाक, सेरादेवल, भाटकोट, तिलढूंगरी आदि स्थानों से भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र नगर निगम के सहयोग से निस्तारित करवाया गया। इधर पीएमश्री अटल उत्कृष्ट टीएसबी राइंका देवलथल में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां बटालियन के सूबेदार मेजर गंगा सिंह, नायब सूबेदार विकास गुरुंग, सीएचएम लोकेंद्र सिंह, हवलदार त्रिलोक...