अयोध्या, अगस्त 7 -- रानी बाजार। पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज अमोना में एनसीसी की आधिकारिक स्वीकृति मिलने के बाद छात्र-छात्राओं के चुनाव के लिए उनकी लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। एनसीसी 65 बटालियन से सूबेदार रमेश चंद्र हवलदार संदीप राणा महेंद्र पटेल संजय कुमार के देखरेख मे यह परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा को संपन्न कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाठक वैभव तिवारी, ज्ञानेंद्र पाठक, अभिनंदन शुक्ला के सहयोग से सुचिता पूर्ण ढंग से विद्यालय में परीक्षा संपन्न कराई गई। छात्र छात्राओं का उत्साह व अभिभावकों का पूर्ण सहयोग विद्यालय के लिए प्रेरणा स्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...