लोहरदगा, नवम्बर 23 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।राष्ट्रीय कैडेट कोर- एनसीसी का 78 वां स्थापना दिवस रविवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नदिया हिंदू लोहरदगा में मनाया गया। इस अवसर पर झारखंड नेवल यूनिट एनसीसी के ट्रूप संख्या 15 और झारखंड एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रांची ट्रूप संख्या 27 के कैडेट्स ने देश को एक सशक्त राष्ट्र बनाने की शपथ ली। एनसीसी कैडेटों द्वारा देशभक्ति नृत्य और गीत प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर एनसीसी एयरफोर्स केअनिमा कुमारी-जेडब्लू और राजेंद्र साहू-जेडी, और एनसीसी नेवी की शिल्पा भगत-जेडब्लू , अंशु उरांव -जेडी को इस वर्ष का बेस्ट कैडेट्स अवार्ड दिया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गणेश लाल ने कहा कि 1948 से एनसीसी ने निरंतर देश सेवा के समर्पण में अपनी अमीट छाप छोड़ी है। एनसीसी एक त्रिस्तरीय स्वैच्छिक सैन्य...