रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- पंतनगर। वन यूके एयर स्क्वॉड्रन एनसीसी पंतनगर में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हेल्थ रन से हुई, जिसमें महिला कैडेटों, पुरुष कैडेटों और वायु सैनिक कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हेल्थ रन का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और अनुशासन के महत्व को बढ़ावा देना रहा। मुख्य अतिथि फ्लाइंग ऑफिसर एपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्थापना दिवस पर कैडेटों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यहां सहयोगी एनसीसी अधिकारी डॉ. सुरेश भट्ट, मनोज पांडे, महेंद्र बिष्ट, वारंट ऑफिसर झाबर मल्ल, आरके सिंह, जीसीआई भव्या सक्सेना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...