प्रयागराज, नवम्बर 28 -- फाफामऊ स्थित बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। कैडेटों ने परेड, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अनुशासन का संदेश दिया। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र आर्यन यादव ने संचालन किया। कैडेटों ने एनसीसी के मूल मंत्र एकता और अनुशासन को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा, जिसमें युवाओं को राष्ट्र सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...