गंगापार, नवम्बर 28 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी का 78 वां रेजिंग डे पूरे उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ योगेंद्र सिंह ने की। मुख्य अतिथि 15 यूपी बटालियन नायब सूबेदार अनिल सिंह रहे। संचालन एनसीसी कैडेट अमीश मिश्रा तथा उज्जवल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी के नायक हृदयनाथ कुंजरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने कहा कि एनसीसी एक जीवन पद्धति है। एकता और अनुशासन के मूल मंत्र से यह हमारे जीवन को सुगम एवं सफल बनाता है। तत्पश्चात शिक्षक राम लखन प्रजापति ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस मौके पर कुलभूषण मिश्रा, कमलेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...