भदोही, दिसम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। श्री इंद्रबहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही में रविवार को एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें एनसीसी कैडेंट्सों को दायित्व का बोध कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रमोद कुमार ने किया। इस दौरान कैप्टन ने बताया कि वर्ष 1946 में पंडित हृदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडेट कोर समिति की स्थापना की गई थी। इस समिति ने संसार के विकसित देशों द्वारा युवकों को सैन्य प्रशिक्षण की गहराई से अध्ययन करने के पश्चात मार्च माह वर्ष 1947 में विस्तृत रिपोर्ट सरकार को दी थी। सरकार ने समिति की सिफारिश से स्वीकार कते हुए 16 जुलाई वर्ष 1948 को एनसीसी अधिनियम के द्वारा रक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना हुई थी। कैप्टन प्रमोद कुमार ने कैडेंट्सों का मुंह मीठा कराते हुए अनुश...