सहारनपुर, मई 23 -- गंगोह कैंप कमांडेंट कर्नल नवींद्र सिंह मान (सेना मेडल) ने कहा है कि वर्तमान युग तकनीक का युग है, ऐसे में भारतीय सेना के एक अंग एनसीसी को भी अपडेट रहना होगा। एचआर इंटर कॉलेज में शुरु हुए। 86 यू.पी. बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय विशेष शिविर में भाग ले रहे 440 केडिट को प्रशिक्षण ले रहे है। सूबेदार मेजर नीरज सिंह एवं सूबेदार संजय भट्ट के निर्देशन में जहां कैडेट्स ने आज पीटी का अभ्यास किया। वहीं नायब सूबेदार गुरनाम सिंह व राजेंद्र सिंह ने युद्ध के दौरान अपनाए जाने वाले उपाय एवं एनसीसी कैडेट्स की भूमिका पर प्रकाश डाला। हवलदार अवतार सिंह, शूरवीर सिंह, जगसीर सिंह एवं जगदीप सिंह ने कैडेट्स को 7.62 एम एम एसएलआर को खोलने व जोड़ने का अभ्यास कराया। कैप्टन गौरव मिश्रा, कैप्टन अखिलेश श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट सुबेग सिंह ने कैडेट्स को ग्रुप ...