नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में तीसरी कटऑफ के तहत आज से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। अब तक यहां 15 हजार सीटों में से लगभग आधी सीटों पर दाखिला हो चुका है। अधिकांश कॉलेजों में बीकॉम और बीए प्रोग्राम के विषयों में सीटें खाली हैं। 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से 13 अगस्त रात 12 बजे से पहले तक ऑनलाइन दाखिला होगा। हालांकि कई प्रमुख कॉलेजों में सामान्य वर्ग में सीटें भर गई हैं। एनसीवेब ने पहली कटऑफ के मुकाबले तीसरी कटऑफ में कई विषयों में कटऑफ 8 फीसद तक नीचे गई है। जबकि प्रमुख कॉलेजों में यह थोड़ी कम नीचे गई है। फिर भी बीकाम प्रोग्राम में 45 से 55 फीसद से बीच सामान्य वर्ग में कटऑफ है। हालांकि बीए प्रोग्राम में प्रमुख कॉलेजों ने प्रमुख विषयों में कटऑफ ऊंची रखी हैं। कहीं कहीं पर यह 60 तक है...