गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होने वाले नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी (एनसीओई) के लिए गुरुग्राम के हॉकी खिलाड़ी गोविन्द का चयन हुआ है। एनसीओई के पूरे देश में पांच केंद्र है। इनके लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन प्रक्रिया होती है। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच ट्रायल प्रक्रिया के तहत खिलाड़ी का चयन होता है। हॉकी प्रशिक्षक राजेश सैनी ने कहा कि गोविन्द पिछले वर्ष राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में हरियाणा टीम में खेला था। टीम रजत पदक जीतने में कामयाब रहीं थी। इस प्रतियोगिता में गोविन्द का उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर मौका मिला है। गोविन्द के चयन से गुरुग्राम के हॉकी खिलाड़ी उत्साहित हैं। वही गोविन्द का कहना है कि उन्हें अच्छी जगह प्रशिक्षण करने का मौका मिला है। हॉकी प्रशिक्...