सोनभद्र, जुलाई 30 -- अनपरा,संवाददाता। कोल बियरिंग एक्ट के तहत एनसीएल की अधिग्रहित जमीनों पर बढ़ रहे अतिक्रमण पर प्रबन्धन ने सख्त रूख अख्तियार किया है। ककरी परियोजना की सुरक्षा विभाग और आर एण्ड आर की संयुक्त टीम ने बुधवार कोअनपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कौवानाला और अनपरा बाजार में एनसीएल जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण ध्वस्त कर अतिक्रमणकारियों को सख्त संदेश दिया। एनसीएल प्रबन्धन ने आगाह किया है कि बगैर एनओसी व एनसीएल की गाइडलाइन के अनुपालन के कोई भी निर्माण होगा तो उस पर इसी प्रकार कार्रवाई होगी। एनसीएल की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कम्प के हालात है। बुधवार सुबह एनसीएल सुरक्षा विभाग की टीम पहले कौवानाला पहुंची और वहां निर्माणाधीन मकान को गिराना शुरू किया। एनसीएल अधिकारियों ने पहले निर्माण कराने वालों से सम्बन्धित निर्माण...