सोनभद्र, फरवरी 2 -- सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दुद्धीचुआं परियोजना में कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में एनसीएल की हाकी टीम ने जीत का परचम लहराया। दुद्धीचुआं परियोजना में 28 जनवरी से एक फरवरी तक लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली गयी प्रतियोगिता में फाइनल मुक़ाबला एनसीएल व सीसीएल के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में एनसीएल की हाकी टीम ने सीसीएल को हराकर जीत का परचम लहराया। कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल सहित सिंगरेनी स्थित एससीसीएल की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 15 मैच खेले गए जिसमें सभी टीमों से कुल 144 प्रतिभागियों ने...