संभल, नवम्बर 6 -- एनसीईआरटी ने छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है, जिसके ज़रिए अब परीक्षाओं की तैयारी और भी आसान हो जाएगी। इस प्लेटफ़ॉर्म पर ई-ट्यूटोरियल्स, वीडियो लेक्चर और अध्ययन सामग्री एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य है छात्रों को सुगम, सुलभ और व्यवस्थित अध्ययन अनुभव देना, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो सकें। गौरतलब है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रस्तावित हैं। ऐसे में यह ऑनलाइन कोर्स छात्रों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...