प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने 13 नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने के लिए तीन टेंडर जारी किए हैं। इनकी कुल अनुमानित लागत 50.40 करोड़ रुपये है और सभी कार्य 18 महीने में पूरे करने का लक्ष्य है। एनसीआर ने पहला पहला टेंडर 21.85 करोड़ रुपये का जारी किया है। पांच स्टेशनों अथसराय, सथनरैनी, फैजुल्लापुर, मनोहरगंज, बिदनपुर, कटोघन में नए एफओबी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही विंध्याचल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 2/3 के मौजूदा एफओबी का डीएफसीसीआईएल रेल मार्ग के पार तक विस्तार होगा। दूसरे टेंडर (10.25 करोड़ रुपये) में परजनी, घसारा हाल्ट और पत्रा स्टेशनों पर नए एफओबी बनेंगे। तीसरा टेंडर 18.70 करोड़ रुपये का है। इसमें रोशनमऊ हाल्ट, इकदिल, अंबियापुर...