प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- दशहरा से पहले ही रेलकर्मियों के चेहरे खिल गए हैं। एनसीआर ने कर्मचारियों को 78 दिन का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (पीएलबी) प्रदान कर दिया है। प्रत्येक पात्र कर्मचारी के खाते में 17,951 रुपये बोनस के रूप में पहुंच गए। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडलों में तैनात 64,109 रेलकर्मी इस बोनस के लाभार्थी बने हैं। इनमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, हेल्पर, प्वाइंट्समैन और अन्य ग्रुप सी कर्मचारियों को इसका लाभ मिला है। करीब 112.59 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...