कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर। उत्तर-मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की कानपुर की विद्युत लोको शेड व टीएम शेड शाखा का गठन रविवार को फजलगंज स्थित कार्यालय में हुआ। मुख्य अतिथि महामंत्री रूपम पांडेय, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईपीएस चौहान, संयुक्त मंत्री बंशी बदन झा रहे। मंडल मंत्री आशीष मिश्रा ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। मनोज कुमार को शाखा अध्यक्ष, योगेश मीणा को शाखा मंत्री बनाया गया। विद्युत लोको शेड से सीनियर सेक्शन इंजीनियर केके शुक्ल को उपाध्यक्ष, कृपाल सिंह मीणा को उपाध्यक्ष, ललित कुमार को संगठन मंत्री, चेतन आनंद मिश्र को संयुक्त मंत्री बनाया गया। कानपुर सेंट्रल से ललित कुमार, एसके मीणा, केडी मीणा, विनय अभ्बी, इंद्रराज मीणा, ज्ञान प्रकाश सहित कई कर्मचारियों ने यूनियन की प्राथमिक सदस्यता ली। संचालन कुंदन सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्...