प्रयागराज, अगस्त 24 -- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन (एनसीआरडब्ल्यूयू) के सदस्यों ने रेल कर्मचारियों के साथ रविवार को काला फीता बांध कर पुरानी पेंशन बहाल करो का नारा लगाते हुए तीनो मंडलों में यूपीएस के अनावरण दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। रेल कर्मचारियों की पत्नियों और बच्चों ने भी एनपीएस/यूपीएस वापस जाओ के नारे लगाए। इंडियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन एवं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज पाण्डेय ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है, हम इसे लेके रहेंगे। मनोज पांडेय के नेतृत्व में सैय्यद इरफ़ात अली, संदीप सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, आरए रिज़वी, सुनील गुप्ता, अमित रंजन आदि विरोध में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...