मथुरा, नवम्बर 17 -- नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने सोमवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर लॉबी के समक्ष लंच समय में रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर 1 जनवरी 2024 से लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर को मिलने वाले किलोमीटर भत्ते में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी होनी थी, जो आज तक नहीं की गयी है। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया गया। एनसीआरएमयू के मंडल उपाध्यक्ष संजीव कुमार जैन ने कहा कि रनिंग स्टाफ विषम परिस्थितियों में कार्य करता है। उनको मिलने वाले भत्ते में बढ़ोत्तरी उनका जायज हक है, नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन इस मांग को लेकर लड़ता रहेगा व भत्ते में बढ़ोतरी होकर रहेगी। शाखा मंत्री ...