आगरा, मई 15 -- एनसीआरएमयू लाइन शाखा ने गुरुवार को रनिंग कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूर्व में दिए गए ज्ञापन के तहत विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने बताया कि लाइन शाखा द्वारा एक माह पूर्व रेल प्रशासन को नोटिस दिया गया था। इस पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। ध्यान आकर्षित सभा के दौरान भी ज्ञापन देकर बताया है कि समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान नहीं किया जाता है तो आंदोलन विकराल होगा। इस दौरान मंडल मंत्री सुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह मीणा, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश पाठक, नीरज परिहार, विजय वीर सिंह, सहा. मंडल सचिव हरिओम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...