नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली। एनबीसीसी (इंडिया) लि. ने 117 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के विकास के लिए हुडको के साथ एक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एनबीसीसी ने कहा कि उसने 'पंचकूला, कौशांबी, अहमदाबाद और नई दिल्ली में परिवर्तनकारी विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए आवास एवं शहरी विकास निगम लि. (हुडको) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।' समझौते के तहत, एनबीसीसी गाजियाबाद के कौशांबी में एक वाणिज्यिक परिसर का विकास, हरियाणा के पंचकूला में हुडको के भूखंड का एकीकृत पुनर्विकास और अहमदाबाद स्थित हुडको के क्षेत्रीय कार्यालय में नए ब्लॉक का निर्माण करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...