लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) को कृषि विज्ञान में शोध के क्षेत्र में योगदान के लिए एग्रीकल्चर टुडे समूह की ओर से 16वें एग्रीकल्चर लीडरशिप पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत में पादप विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और सतत कृषि को आगे बढ़ाने में एनबीआरआई की निरंतर उत्कृष्टता को मान्यता देता है। एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ओडिसा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव, यूपी के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री धर्मपाल सिंह, जस्टिस पी सथासिवम, केरल के पूर्व राज्यपाल की उपस्थिति में प्राप्त किया। एनबीआरआई पादप आधारित अनुसंधान में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनकर उभरा है। पादप आनुवंशिकी, जैव-उपचारक और हर्बल उत्पाद विकास में संस्थान के ...