नोएडा, मई 30 -- लोगों ने बिजली चोरी की जांच करने से रोका अधिकारियों ने बंधकों को छुड़ाया, रिपोर्ट दर्ज ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सूरजपुर में बुधवार शाम बिजली चोरी की जांच करने पहुंची बिजली विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने जांच करने से जबरन रोक दिया। टीम के सदस्यों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस मामले में शुक्रवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि कैलाशपुर गांव में बिजली कनेक्शन होने के बाद भी बिजली चोरी की शिकायत मिली थी। एक उपभोक्ता के यहां लगे मीटर में बिजली की खपत दर्ज नहीं हो रही थी। निगरानी टीम इसकी जांच के लिए अजय भाटी के घर जांच के लिए पहुंची। टीम में चार कर्मचारी शामिल थे। आरोप है कि टीम के पहुंचने पर अजय भाटी ने इसकी सूचना देकर ...