नोएडा, जुलाई 3 -- पैनल बॉक्स के पास जलभराव, खुले कंडक्टर का पता लगाएगी इन्हें दुरुस्त कर संभावित खतरे का टालने का काम करेगी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। बिजली से होने वाले हादसों को रोकने के लिए एनपीसीएल ने चार टीमों का गठन किया। यह टीम पैनल बॉक्स के पास जलभराव, खुले कंडक्टर आदि का पता लगाकर उन्हें दुरुस्त करेंगी। बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे, पैनल बॉक्स में करंट उतरने की संभावना अधिक रहती है। पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसको देखते हुए एनपीसीएल ने अपने नेटवर्क की निगरानी के लिए चार विशेष टीमें गठित की हैं। प्रत्येक टीम में दो प्रशिक्षित टेक्नीशियन शामिल हैं। यह टीम शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में गश्त कर बिजली के पैनल बॉक्स के पास जलभराव, खुले कंडक्टर, लीकेज इंडिकेटर (रिसाव सूचक) आदि का पता लगाने के काम में जुट गई है।...