पलामू, मार्च 4 -- मेदिनीनगर। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू के नए कुलपति दीनेश कुमार सिंह का स्वागत किया। कुलपति ने प्रतिनिधि मंडल का आभार जताया और कहा कि वे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सुधार के प्रति संकल्पित हैं। विश्वविद्यालय भवन को शैक्षणिक कार्य के लिए सुसज्जित करना उनका पहला लक्ष्य है। कार्यकर्ताओं ने कुलपति से छात्र संघ चुनाव कराने का आग्रह किया। कुलपति ने कहा कि जल्द ही साकारात्मक पहल की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक राज, सचिन सिंह, स्वास्तिक सिन्हा, नितेश दुबे, निखिल प्रकाश आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...