पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) के एमबीए विभाग में वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का मामला अब राजभवन पहुंच गया है। छात्र संगठन आपसू के केंद्रीय संयोजक राहुल कुमार दुबे ने राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधपिति को मांग पत्र सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। राज्यपाल से एमबीए विभाग में पिछले कई वर्षों से डिमांड ड्राफ्ट लैप्स होने, मानदेय भुगतान में अनियमितता, संदिग्ध वित्तीय व्यय तथा विभागीय पदाधिकारियों के स्तर से निजी हित साधने आदि की शिकायत की गई है। कई पदाधिकारी के संतानों को इंटर्नल मार्क्स और परीक्षा में अनुचित लाभ दिलाने की भी शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...