हजारीबाग, मार्च 8 -- हज़ारीबाग। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आठ मार्च को होगा। इसको लेकर बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि जिनका लोन खाता किसी कारण से एनपीए हो गया है और लोन चुका पाने में असमर्थ हैं, वे सात मार्च तक बैंक की अपनी शाखा में एकमुश्त निपटारा करा सकते हैं। कहा कि यदि निर्धारित तिथि तक शाखा में नहीं आ पाते हैं, तो आठ मार्च को हज़ारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ एवं चतरा जिले के सिविल कोर्ट परिसर में लगनेवाली लोक अदालत में आ कर अपना निपटारा करा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...