बदायूं, जुलाई 15 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीआईओएस लाल जी यादव को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य ने कहा कि सिटिजन चार्टर (नागरिक घोषणापत्र) लागू किया जाये। माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों के एनपीएस खातों का अपडेशन किया जाये। कहा कि एनपीएस के नाम पर हर माह 10% धनराशि की कटौती वेतन से की जा रही है, लेकिन एनपीएस खातों में वह नियमित रूप से नहीं दर्शायी जा रही है। इस संबंध में एकजुट संगठन ने पूर्व में इस मुद्दे को उठाया और एक दिवसीय धरना भी दिया इसके बाद कुछ काम इस पर हुआ और पिछले वित्त वर्ष की 10 माह की एनपीएस कटौती खातों में आ गयी, लेकिन दो माह की शेष है। इसके अलावा उससे पिछले वित्त वर्षो का पैसा एनपीएस खातों में नहीं आया है। डीआईओएस ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन ...