नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली। पेंशन फंड विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरमैन एस रमण ने मंगलवार को कहा कि नियामक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत एक फंड का फंड बनाएगा। इसके जरिए पेंशन फंड का धन चुनिंदा वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में लगाया जा सकेगा। सेबी द्वारा रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) को इक्विटी श्रेणी में रखने के बाद पीएफआरडीए ने सभी वैकल्पिक निवेश साधनों को इक्विटी और बॉन्ड में वर्गीकृत कर दिया है। इससे छोटे-बड़े सभी पेंशन फंडों को सतर्कता के साथ पूंजी लगाने का भरोसा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...